नगर निगम कोटा में अब सभी कार्य होंगे ऑनलाइन

1575

कोटा।राज्य सरकार द्वारा सरकारी दफ्तरों में कार्य प्रणाली को तेज करने एवं आमजन के कार्यों को आसान तरीके से निपटाने के उद्देश्य से स्मार्ट राज परियोजना की तैयारी शुरू कर दी गई है। निगम आयुक्त जुगलकिशोर मीणा की अध्यक्षता में एक वर्कशॉप हुई।

निगम में प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी एसई प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि निगम में स्मार्ट राज पोर्टल, ई-आक्शन, मांग पत्र, ऑनलाइन कैश जमा, टेंडर कार्य, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट, डैश बोर्ड एवं परियोजनाओं की सूचना की ट्रेनिंग अधिकारियों व कर्मचारियों को दी जाएगी।

कार्यशाला में मार्स टेलीकाम कम्पनी के सदस्य ओम वैष्णव, राघवेन्द्र सिंह हाड़ा व प्रवीण ने प्रक्रिया की जानकारी दी। इसकी वेबसाइट www.smartrajapp.urban.rajasthan.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।