नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 38900, निफ्टी 11750 के पार

835

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई। बाजार में चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स ने पहली बार 38,900 के स्तर को पार किया, तो निफ्टी भी 11,750 के ऊपर निकल गया। सेंसेक्स 121 अंकों की बढ़त के साथ 38,815 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 40 अंक चढ़कर 11,732 के स्तर पर ओपन हुआ। हैवीवेट RIL, कोटक बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी शेयरों में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला है।

सेंसेक्स पहली बार 38,900 के पार

  • 28 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,920 का नया ऊपरी स्तर छुआ है।
    -27 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,700 के स्तर के पार गया और 38,736.88 के स्तर को टच किया।
  • 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा।
  • 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था।
  • 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था।
  • 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी।
  • 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था।
  • 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ

  • 28 अगस्त को निफ्टी 11,760.20 के ऑलटाइम हाई तक गया।
  • 27 अगस्त को निफ्टी ने 11,700.95 के स्तर को टच किया।
  • 23 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,600 के पार हुआ और 11,620.70 के स्तर तक दस्तक दी।
  • 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था।
  • 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था।
  • 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था।
  • 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ।
  • 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था।
  • 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था। तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार उछाल
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीजदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी तक उछला है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एनटीपीस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति, टीसीएस, कोटक बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, 0.16 से 2.47 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एसबीआई, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक 2.08 से 0.38 फीसदी तक गिरे हैं।

बैंकिंग-रियल्टी इंडेक्स में दबाव, आईटी-मेटल बढ़े
शुरुआती मजबूती के बाद एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग और रियल्टी में दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 28,204.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पीएसयू बैंक में 1.26 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.66 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। हालांकि ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ खुला
मंगलवार को रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 70.02 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को रुपए में कमजोरी देखने को मिली। रुपया 26 पैसे टूटकर 70.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की उछाल के साथ 69.76 के स्तर पर खुला था।

FII और DII रहे खरीददार
सोमवार के कारोबार फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के साथ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने भी घरेलू शेयर बाजार में खरीददारी की। एफआईआई ने जहां 252.52 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं डीआईआई ने 1117.24 करोड़ रुपए बाजार में निवेश किए।