दो दिन की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

877

मुंबई। उछाल के साथ बुधवार की सुबह खुला शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। मुनाफा वसूली के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सूचकांक 59.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,777 पर बंद हुआ।

वहीं, 19 अंक लुढ़ककर निफ्टी 10,444 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स सेंसेक्स 119.57 अंक की उछाल के साथ 33,956.31 पर खुला तो निफ्टी भी 10,494.45 की नई बुलंदी पर खुला था।

लेकिन, दिन के कारोबार के अंत तक गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत के बाद से जारी उछाल खत्म हो गई। मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 235.06 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 33,836.74 अंक पर जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.45 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 10,463.20 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुए।