नई दिल्ली। स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोमवार को मिला जुला रुख रहा। सटोरियों के दबाव से जहां सरसों और सोयाबीन में गत शनिवार की तुलना में गिरावट का रुख रहा, वहीं विदेशों के दबाव में पॉम तेल में भी नरमी रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में पाम तेल का स्टॉक जमा है और इसके लिवाल नहीं हैं। इस स्थिति के चलते आयात भाव कुछ नीचे आये हैं लेकिन घरेलू बाजार में वायदा और हाजिर बाजार भाव इससे भी नीचे बोले जा रहे हैं। आयात का पड़ता नहीं है।

यह स्थिति तेल कारोबारियों के लिये कारोबार में फंसने जैसी बनी हुई है। उनका कहना है कि जो स्थिति बनी है उसमें तो भारत को खाद्य तेल का आयातक नहीं बल्कि निर्यातक होना चाहिये। सूत्रों के मुताबिक निर्यात मांग से मूंगफली तेल मिल डिलीवरी गुजरात 150 रुपये चढ़कर 11,750 रुपये क्विंटल पर बोला गया। जबकि वायदा कारोबार नीचे आने से सोयाबीन मिल डिलीवरी दिलली 10 रुपये और सोयाबीन इंदौर 40 रुपये घटकर क्रमश: 8,440 रुपये, 8,300 रुपये क्विंटल रह गये।

सरसों हाजिर बाजार में 25 रुपये घटकर 4,140- 4,175 रुपये क्विंटल रही। यह रबी मौसम के न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी नीचे का भाव है। वहीं सोयाबीन में भी नई आवक के दबाव और वायदा बाजार में भाव नीचे आने से 50 रुपये की गिरावट रही। सोयाबीन का डिलीवरी भाव 3850- 3900 रुपये और सोयाबीन खुले में 50 रुपये घटकर 3,600- 3,650 रुपये क्विंटल पर बोला गया। मक्का खल सरिस्का 3,400 रुपये पर टिकी रही।

कारोबारियों का कहना है कि क्रूड पॉम तेल का आयात मूल्य मार्च के पहले पखवाड़े के लिये कम किये जाने के बावजूद अभी भी आयातकों के लिहाज से करीब 100 डालर ऊंचा है। वहीं पामोलिन का भाव 135 डालर और सोयाबीन का करीब 45 डालर प्रति टन ऊंचा है। आयात शुल्क मूलय में इतनी कटौती से आयातकों का भावांतर कुछ कम होगा। इससे बैंकों के कर्ज फंसने की आशंका को भी कम किया जा सकेगा। पामोलिन कांडला 100 रुपये और आरबीडी पामोलिन दिल्ली का भाव 100 रुपये क्विंटल नीचे बोला गया। सोमवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)-

सरसों तिलहन – 4,140 – 4,175 रुपये।मूंगफली – 4,585 – 4,610 रुपये।वनस्पति घी- 965 – 1,225 रुपये प्रति टिन।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,750 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,840 – 1,885 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 8,340 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 1,345 – 1,495 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 1,370 – 1,515 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 – 15,000 रुपये।सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,440 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,300 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम- 7,450 रुपये।सीपीओ एक्स-कांडला- 6,400 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,350 रुपये।पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,700 रुपये।पामोलीन कांडला- 7,000 रुपये (बिना जीएसटी के)।नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये।सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,850- 3,900, लूज में 3,600–3,650 रुपये।मक्का खल- 3,400 रुपये।