दिल्ली बाजार/ विदेशी बाजार मंदे होने से तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट

219

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तिलहन को छोड़कर सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन तेल के भाव गिरावट दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 5.5 प्रतिशत की गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में बुधवार रात चार प्रतिशत की गिरावट आई थी। फिलहाल यहां लगभग 2.75 प्रतिशत की गिरावट है। विदेशों में इस गिरावट के कारण स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों पर भी दबाव कायम हो गया।

सूत्रों ने कहा कि तेल कारोबार के इतिहास में ऐसी मंदी पहले कभी नहीं आई। तेल उद्योग और आयातकों की हालत बेहद नाजुक है। ऐसे में कोई फैसला यह सोचकर लिया जाना चाहिये कि खाद्य तेलों की सस्ती आपूर्ति भी हो, स्थानीय किसान हतोत्साहित होने के बजाय तिलहन उत्पादन बढ़ाने को प्रेरित हों और देश का आयात खर्च भी कम हो। इन सबसे अधिक यह महत्वपूर्ण है कि देश तेल-तिलहन उत्पादन में पूरी तरह आत्मनिर्भर बने।

सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों की वैश्विक कीमतें फिलहाल लगभग आधा घट चुकी हैं। सीपीओ का भाव लगभग 1,000 डॉलर टूटा है। यानी इस तेल के भाव लगभग 80 रुपये किलो या 87 रुपये लीटर टूटे हैं। इसी प्रकार सोयाबीन का भाव 750 डॉलर प्रति टन यानी लगभग 60 रुपये किलो या 66 रुपये लीटर टूटा है।

ऐसे ही सूरमुखी तेल का भाव लगभग 800 डॉलर प्रति टन या 64 रुपये किलो या 70 रुपये लीटर टूटा है। इसके अलावा पिछले एक-डेढ़ साल में सरकार ने इन तेलों (सूरजमुखी, सीपीओ, पामोलीन, सोयाबीन तेल) पर आयात शुल्क में लगभग 40 -45 रुपये लीटर की कमी है। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,145-7,195 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,900 – 7,025 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,250 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,705 – 2,895 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,265-2,345 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,305-2,410 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,900 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 6,325-6,425 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,100- 6,175 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।