दिल्ली बाजार: आयात शुल्क बढ़ने से सोयाबीन, पामोलीन तेल में सुधार

819

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में कारोबार के सामान्य रुख के बीच सरकार द्वारा कुछ खाद्य तेलों के आयात शुल्क मूल्य को बढ़ाये जाने के कारण स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को पामोलीन, सोयाबीन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। व्यापारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

बाजार सूत्रों ने बताया कि अभी भी बाजार में सरसों और मूंगफली तेलों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम बोले जा रहे हैं जबकि सरकार ने तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को तिलहन खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रबी सत्र की सरसों का एमएसपी 225 रुपये बढ़ाकर 4,425 रुपये क्विन्टल कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि खाद्य तेलों शुल्क मूल्य बढ़ाने से शुल्क की दरें पहले के स्तर पर बने रहने के बावजूद आयात खेप पर शुल्क ऊंचा हो जाएगा। इससे इन तेलों की कीमतें बढ़ सकती है। सरकार के इस निर्णय की सूचना आने से सोयाबीन, कच्चा पामतेल और पामोलीन की कीमतों में सुधार हुआ। सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 30 रुपये, 50 रुपये और 30 रुपये के सुधार के साथ 8,250 रुपये, 8,100 रुपये और 7,180 रुपये प्रति क्विन्टल पर पहुंच गए।

थोक बाजार में तिलहन, खाद्य- अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल) सरसों – 4,130 – 4,155 रुपये मूंगफली – 4,300 – 4,420 रुपये वनस्पति घी- 930 – 1,180 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 10,000 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,760 – 1,805 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,245 – 1,575 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,465 – 1,615 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलीवरी- 10,300 – 15,800 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,250 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,100 रुपये।

सोयाबीन डीगम- 7,180 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 5,880 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,420 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,250 रुपये पामोलीन कांडला- 6,600 रुपये अलसी- 8,900 रुपये अरंडी- 10,500 – 11,000 रुपये नीम- 8,100- 8,800 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,680- 3,690 रुपये प्रति क्विंटल।