त्योहारी सीजन में सोना 60 हजार और चांदी 80 हजार रुपये बिक सकती है

0
614

नई दिल्ली। त्योहारी मौसम नजदीक आने और कोरोना संक्रमण काल से सुरक्षित निवेश के लिहाज से चांदी की कीमत भी 80 हजार रुपए की ओर जा रही है। सोने का भाव 60000 रुपए प्रति 10 ग्राम की ओर बढ़ गया है।

मार्केट विशेषज्ञों की माने तो सोने की कीमत जिस रफ्तार से बढ़ रही है ऐसे में उम्मीद है कि सोने के भाव जल्द ही 60000 रुपए तक पहुंच जाएंगे, वहीं चांदी की कीमत 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि बुधवार को चांदी की कीमत 71200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, लेकिन आज चांदी की कीमत 73281 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वहीं सितंबर डिलिवरी वाली चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 2117 रुपए की तेजी के साथ बढ़कर 74010 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वहीं दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी की कीमत MCX पर 75929 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को कारण आर्थिक वृद्धि और डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के किशोर नरने का कहना है कि सोना और चांदी इस साल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले एसेट्स साबित हुए हैं। इस साल अब तक सोना 40 फीसद और चांदी 50 फीसद रिटर्न दे चुकी है। अगले 12-15 महीने में सोने के भाव के 65,000 से 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की संभावना है। वहीं, चांदी 82,000 से 88,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक जा सकती है।