तेल की आग में झुलसा बाजार, 642 अंक टूट कर सेंसेक्स 36,481 पर बंद

575

नई दिल्ली। सऊदी अरब के तेल उत्पादन परिसर पर ड्रोन हमले के बाद तेल मूल्य में भारी उछाल के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 642.22 अंकों की गिरावट के साथ 36,481.09 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 185.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,817.60 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में हीरो मोटोकॉर्प में सर्वाधिक 6.19 फीसदी गिरावट रही। टाटा मोटर्स में 5.13 फीसदी, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील दोनों में 4.62 फीसदी, मारुति सुजुकी में 4.39 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक में 3.78 फीसदी, बजाज ऑटो में 3.39 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3.12 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, एलएंडटी और वेदांता में दो फीसदी से अधिक गिरावट रही।

सेंसेक्स में सिर्फ तीन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में सिर्फ तीन शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनीलिवर में सर्वाधिक 0.84 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.59 फीसदी और इन्फोसिस में 0.44 फीसदी तेजी रही।

वाहन सेक्टर पर सर्वाधिक मार पड़ी
बीएसई के सभी सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। वाहन सेक्टर में सर्वाधिक 3.80 फीसदी गिरावट रही। रियल्टी सेक्टर भी 3.69 फीसदी लुढ़का। बीएसई के मिडकैप में 1.77 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.84 फीसदी गिरावट रही।