तेजस एक्सप्रेस अब दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून रूट पर चलेगी, रेलवे की घोषणा

    1929

    नई दिल्ली। प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) अब एक और नए रूट पर चलने वाली है। रेल मंत्रालय हरिद्वार के रास्ते दिल्ली और देहरादून के बीच आधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है।

    रेल मंत्री पीयूष गोयल के हवाले से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर दिल्ली-हरिद्वार- देहरादून मार्ग पर तेजस एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी गई है। बता दें कि आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस को नई दिल्ली-लखनऊ रूट के अलावा अहमदाबाद और मुंबई रूट पर चलाता है। ये दोनों प्राइवेट तौर पर आईआरसीटीसी के पास है।

    दिल्ली-देहरादून रूट पर चलेगी तेजस एक्सप्रेस- पीयूष गोयल ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे विभाग प्रयागराज की भांति ही पूरी तैयारी करेगा। उन्होंने कहा कि देहरादून और हरिद्वार स्टेशनों की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने इस मामले को लेकर नई दिल्ली में रेल मंत्री गोयल से मुलाकात की थी। गोयल ने कहा कि पाथ-वे उपलब्ध होते ही रेलगाड़ी को शुरू कर दिया जाएगा।

    तेजस में मिलने वाली सुविधाएं
    तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा दिया जाता है। एक घंटे से अधिक का विलंब होने पर 100 रुपए की राशि अदा की जाएगी, जबकि दो घंटे से अधिक की देरी होने पर 250 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आईआरसीटीसी की इस पहली ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा भी दिया जाता है।

    यात्रा के दौरान लूटपाट या सामान चोरी होने की स्थिति के लिए भी एक लाख रुपए के मुआवजा की व्यवस्था है। तेजस ट्रेन में वाईफाई के साथ-साथ केटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ द्वारा तैयार किया जाता है। हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट की भी सुविधा होती है।