डॉलर की मजबूती से सोना 112 रुपये महंगा, चांदी भी चमकी

531

नयी दिल्ली/कोटारुपये की विनिमय दर में गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव शुक्रवार को 112 रुपये बढ़कर 41,249 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत भी 94 रुपये बढ़कर 47,305 रुपये किलो पहुंच गयी। सोना बृहस्पतिवार को 41,137 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 47,211 रुपये किलो पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 112 रुपये मजबूत हुआ। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 15 पैसा नीचे था।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया गिरावट के साथ खुला और 9 पैसे टूटकर 71.27 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमत क्रमश: 1,566.7 डॉलर प्रति औंस और 17.79 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

कोटा सर्राफा
चांदी 47000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 41000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 47820 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 41200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 48050 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )