डॉलर अब 74 रुपये के करीब, रुपया 14 पैसे कमजोर

624

मुंबई। विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के बीच सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 73.90 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अपनी अर्थव्यवस्था संभालने के लिए चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा घरेलू नीति को आसान बनाए जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर मजबूत हुआ है। इससे भी रुपया पर असर पड़ा है।

चीन के केंद्रीय बैंक ने रविवार को 15 अक्टूबर से आरक्षित आवश्यक अनुपात (आरआरआर) में एक प्रतिशत कमी लाने का निर्णय किया है। इससे बैंकिंग प्रणाली में 109.2 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि आएगी। फॉरेक्स डीलरों का कहना है कि दुनिया के बड़े देशों की मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती का असर रुपये पर भी पड़ा है।

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.76 पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के समय यह 74.23 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था। विदेशी निवेशकों ने पिछले चार कारोबारी सत्र में भारत के पूंजी बाजारों से 9,300 करोड़ रुपये निकाल लिए। इस बीच, शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 301.37 जबकि निफ्टी 105.35 अंक तक टूट गया।