ट्रेन में खाली सीट पता करने का आसान तरीका, जानिए कैसे

0
119

कोटा। Find vacant seats in Train:अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं और आपकी सीट RAC में रह गई है तो आपको सीट खाली है या नहीं जानने के लिए TTE के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिये आप खुद चेक कर पाएंगे की ट्रेन में सीट खाली है या नहीं।

ऐसा करने के लिए आपके पास IRCTC ऐप होना चाहिए या वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। यह ट्रेन में खाली सीटें ढूंढने का एक क्विक और ईजी तरीका है। इस तरीके से आसानी से ट्रेन में खाली सीट चेक कर सकते हैं।

IRCTC App के जरिए ऐसे ढूंढे खाली सीट

  • IRCTC ऐप खोलें।
  • ट्रेन आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद Chart Vacancy पर क्लिक करें।
  • इससे मोबाइल वेब ब्राउजर पर रिजर्वेशन चार्ट पेज ओपन हो जाएगा।
  • फिर ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें।
  • इसके बाद आपको खाली सीट्स की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

IRCTC Website के जरिए ऐसे ढूंढे खाली सीट

  1. IRCTC वेबसाइट पर जाएं जहां पर बुक टिकट बॉक्स है उसके ऊपर आपको Charts/Vacancy नाम का एक ऑप्शन दिखेगा।
  2. इस पर क्लिक करें। इसके बाद रिजर्वेशन चार्ट खुल जाएगा।
  3. पहले बॉक्स में ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें।
  4. फिर Get Train Chart पर क्लिक करें। इसमें आपको खाली सीट्स की जानकारी मिल जाएगी।