ट्रेड वार के कारण सोना 160 रुपए सस्ता, चांदी 625 रुपए फिसली

0
880

नई दिल्ली/ कोटा वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक तेज होने के बावजूद वैवाहिक जेवराती मांग सुस्त पड़ने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 160 रुपए सस्ता होकर 33,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 625 रुपए की तेज गिरावट में 37,625 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.85 डॉलर की तेजी में 1,286.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 1.00 डॉलर चमककर 1,287.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका-चीन के संबंधों में उतार-चढ़ाव का पीली धातु पर सीधा असर दिखाई दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 14.49 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

वैश्विक तेजी के बावजूद जेवराती मांग घटने से सोना स्टैंडर्ड 160 रुपए गिरकर 33,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 33,000 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपए पर टिकी रही।

औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी हाजिर 625 रुपए लुढ़ककर 37,625 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिकी। चांदी वायदा 705 रुपए की गिरावट में 36,820 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 37600 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 33050 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38550 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 33210 रुपये प्रति दस ग्राम, . सोना 38740 रुपये प्रति तोला।