मजबूत वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 537 अंक उछला, निफ्टी 11,400 के पार

0
1617

नई दिल्ली। मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में रही तेजी के बाद बढ़ी लिवाली से भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 537 अंकों की तेजी के साथ 37,930 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 11,407 अंकों पर बंद हुआ।

वैश्विक संकेतों से छाई लिवाली के कारण बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंस, कैपिटल गुड्स समेत प्रमुख सेक्टर के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग सेक्टर के शेयर 643 अंकों की तेजी के साथ 32,878 पर बंद हुए।

ऑटो सेक्टर के शेयर 436 अंकों की तेजी के साथ 18,229 अंकों पर बंद हुए। फाइनेंस सेक्टर के शेयर 137 अंकों की तेजी के साथ 6263 अंकों पर बंद हुए। कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयर 242 अंकों की तेजी के साथ 17,738 अंकों पर बंद हुए। कंज्यूमर गुड्स सेक्टर के शेयर 213 अंकों की तेजी के साथ 23,759 अंकों पर बंद हुए।

अमेरिकी शेयर बाजारों में रही तेजी
मजबूत आर्थिक आंकड़ों के कारण गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिका का प्रमुख बाजार डाउजोंस 214 अंकों की तेजी के साथ 25,862 अंकों पर बंद हुआ। एसएंडपी 25 अंकों की तेजी के साथ 2876 अंकों पर जबकि नैसडेक 75 अंकों की तेजी के साथ 7898 अंकों पर बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में चंबल फर्टिलाईजर्स एंड कैमिकल्स लिमिटेड 12.03 फीसदी, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड 9.49 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 8.46 फीसदी, वैंकीस इंडिया लिमिटेड 8.11 फीसदी, टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड 6.78 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 9.11 फीसदी, बीपीसीएल 4.85 फीसदी, बजाज फाइनेंस 4.04 फीसदी, आईओसी 3.88 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.86 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में डेल्टा कॉर्पोरेशन 12.19 फीसदी, ब्लूडार्ट 8.56 फीसदी, आईईएक्स 7.92 फीसदी, अरबिन्दो फार्मा लिमिटेड 7.57 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 6.68 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में यस बैंक 3.32 फीसदी, भारती एयरटेल 2.26 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 1.62 फीसदी, सिप्ला 1.18 फीसदी, कोल इंडिया 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।