टोयोटा ने उतारा 5G टेक्नोलॉजी वाला रोबोट, 10 किमी. दूर से होगा कंट्रोल

818

जापानी कंपनी टोयोटा ने अपने ह्यूमैनोइड T-HR3 का नया वर्जन पेश कर दिया। इस रोबोट को 5G टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया गया है और इसे खासतौर से इंसानों की मदद के लिए बनाया गया है और इसका इस्तेमाल घर के अलावा अस्पतालों में भी किया जा सकेगा। टोयोटा के मुताबिक, आने वाले समय में इसका इस्तेमाल अंतरिक्ष में भी किया जा सकता है।

  • 10 किलोमीटर दूर से होगा कंट्रोल, इंसानों की नकल भी करेगा
  • टोयोटा के मुताबिक, इस रोबोट को 5G कम्युनिकेशन की मदद से 10 किलोमीटर दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
  • इस रोबोट को कंट्रोल करने के लिए ‘मास्टर मैनुवैरिंग सिस्टम’ का इस्तेमाल किया गया है, जो सेंसर के जरिए रोबोट को इंसानों की तरह मूवमेंट करने में मदद करता है।
  • इसके लिए एक बड़ी सी कुर्सी में मूवेबल आर्म्स और कई सारे सेंसर लगाए गए हैं, जिसपर ह्यूमन ऑपरेटर बैठकर इसे कंट्रोल करेगा।
  • टोयोटा के मुताबिक, ये रोबोट इंसानों की तरह नकल करने में भी सक्षम है। अगर ह्यूमन ऑपरेटर एक पैर पर खड़ा होता है, तो ये रोबोट भी एक पैर पर खड़ा हो जाएगा।

इस तरह कंट्रोल होगा रोबोट

  • टोयोटा का H-TR3 ह्यूमैनोइड रोबोट मास्टर मैनुवैरिंग सिस्टम और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट ह्यूमन ऑपरेटर से कनेक्ट रहता है।
  • रोबोट के सभी ज्वॉइंट मोटर, रिडक्शन गियर और टॉर्क सेंसर के जरिए एक कुर्सी से कनेक्ट रहते हैं। इस कुर्सी में 16 मास्टर होते हैं।
  • इस कुर्सी पर बैठकर ही ह्यूमन ऑपरेटर रोबोट को कंट्रोल कर सकता है। ह्यूमन ऑपरेटर रोबोट को फिजिकल मूवमेंट करने में मदद करता है। जब ऑपरेटर अपने हाथ हिलाएगा तो रोबोट भी ऐसा ही करेगा।
  • वहीं, वीआर हेडसेट में, ऑपरेटर देख सकेगा कि रोबोट रियल टाइम में क्या कर रहा है।