ज्वैलर्स की खरीदारी से सोना फिर से हुआ महंगा

643

नई दिल्ली/ कोटा सोने की कीमतों में मंगलवार को भी तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सोना 40 रुपये मजबूत होकर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों में इस तेजी की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से खरीदारी का जारी रहना रहा है। हालांकि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

हालांकि चांदी की कीमतों में अपने उच्चतम स्तर से गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में चांदी 210 रुपये लुढ़ककर 39,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। ट्रेडर्स का कहना है कि घरेलू हाजिर बाजार में सोने की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से जारी खरीदारी ने सोने की कीमतों को उच्चतम स्थिति में रखा है, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों ने इस इस लाभ को कम करने का काम किया है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.54 फीसद की गिरावट के साथ 1,282.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.74 फीसद की गिरावट के साथ 15.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट ने सोने के आयात को महंगा करने का काम किया है, जिसने कीमतों में तेजी को सहारा दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 40 रुपये बढ़कर क्रमश: 32,690 रुपये और 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। बीते दिन सोने की कीमतों मे 150 रुपये की तेजी देखने को मिली थी। हालांकि गिन्नी के भाव 25,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर स्थिर रहे हैं।

कोटा सर्राफा
चांदी 39000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32550 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37970 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38140 रुपये प्रति तोला।