जेट के फाउंडर नरेश गोयल के मुंबई-दिल्ली के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

1583

नई दिल्ली। जेट एयरवेज के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल अब मनी लॉड्रिंग और विदेश मुद्रा प्रबंधन कानून के उल्लंघन में फंसते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नरेश गोयल के मुंबई और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की। यह जानकारी ईडी के अधिकारियों ने दी है।

ईडी के अधिकारी ने बताया कि यह छापेमार कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत की गई है। इस छापेमारी का मकसद और सबूत जुटाना रहा है। इसी कारण नरेश गोयल के मुंबई और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वित्तीय संकट से घिरी जेट एयरवेज का 17 अप्रैल से संचालन ठप पड़ा है।

जुलाई में कॉरपोरेट अफेयर्स की रिपोर्ट में पाया गया था कि जेट एयरवेज में फंड के डायवर्जन के अलावा बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गई हैं। इसी सिलसिले में ईडी ने यह छापामार कार्रवाई की है। नरेश गोयल ने मार्च में चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल जेट एयरवेज इंसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।