जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने निकाला मशाल मौन जुलूस

783

कोटा। कपड़े पर जीएसटी हटवाने की मांग को लेकर सोमवार को कोटा कपड़ा व्यापार संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार के खिलाफ मशाल मौन मशाल जुलूस निकाला। इस कारण छठे दिन भी न्यू क्लॉथ मार्केट समेत शहर भर का कपड़ा बाजार बंद रहा। इस बीच छावनी बाजार में छुटपुट दुकानें खुली रही।

संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करते हुए सुबह 12 बजे के करीब न्यू क्लॉथ मार्केट से मौन जुलूस निकाला, जो सब्जीमंडी, अग्रसेन बाजार, रामपुरा, सरोवर टॉकिज होते हुए वापस न्यू क्लॉथ मार्केट पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में शहरभर के कपड़ा व्यापारी शामिल रहे। बाद में शाम 7.30 बजे व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाला, जो न्यू क्लॉथ मार्केट से ही शुरू हुआ।

व्यापारी हाथों में मशालें थामे पैदल मार्च करते हुए गुमानपुरा मार्केट, मल्टीपरपज स्कूल यहां से छावनी चौपाटी पर पहुंचे। इस मौके पर संघर्ष समिति से संयोजक विजय गेरा, नरेश राजन, गिर्राज न्याती, तेजेंद्र पाल सिंह रिंपी, राजेश जैन, विनोद मेहबूब, उमेश गोयल, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश मेवाड़ा आदि शामिल रहे। 

दिल्ली में वार्ता – सूरत से ऑल इंडिया कपड़ा संघर्ष समिति के प्रधान ने बताया कि मंगलवार को केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से दिल्ली में वार्ता होगी। जिसमें कोटा के तीन कपड़ा व्यापारी संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के रूप में शामिल रहेंगे, जो रात को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इनमें विजय गेरा, गिर्राज न्याती हसमुख भाई गुजराती शामिल है।