जियो माइक्रोसॉफ्ट से मिलकर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को देंगी बढ़ावा

918

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडीएरी जियो और माइक्रोसॉफ्ट के बीच एक साझेदारी हुई है। इसके तहत दोनों कंपनियां भारत में मिलकर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देंगी। रिलायंस और माइक्रोसॉफ्ट के बीच 10 साल के लिए करार हुआ है।

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा प्रदान करने वाली माइक्रोसॉफ्ट आने वाले समय में अपना डाटा देश में ही स्टोर करेगी और इसके जियो डाटा सेंटर बनायेगी। पहले दो डाटा सेंटर गुजरात और महाराष्ट्र में बनाए जायेंगे। इसके अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।

मुकेश अंबानी ने बताया अलग तरह का समझौता
जियो अपने गैर-नेटवर्क एप्लिकेशन माइक्रोसॉफ्ट अजुअर को स्थानांतरित करेगी। वह अपने स्टार्टअप पारिस्थितिकी के जरिए माइक्रोसॉफ्ट अजुअर को प्रोत्साहित करेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि यह पहला मौका है कि इतनी बड़ी क्षमता वाली दो कंपनियों में इस तरह का कोई समझौता हुआ है।