चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 487 अंक फिसल कर 38 हजार से नीचे

1747

नई दिल्ली। बैंक, ऑटो, फार्मा इंडेक्स सहित चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स ने 38 हजार का स्तर तोड़ दिया। बुधवार को सेंसेक्स 487.50 अंकों की गिरावट के साथ 37,789 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 138.45 अंक कमजोर होकर 11,359.45 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बाजार में बिकवाली इतनी ज्यादा थी कि कोई भी इंडेक्स इससे अछूता नहीं रहा। निफ्टी के बैंकिंग इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.34 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.58 फीसदी, एफएमसीजी में 0.55 फीसदी और आईटी में 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

ये हैं टॉप लूजर स्टॉक्स
निफ्टी 50 की बात करें तो ज़ी एंटरटेनमेंट 10.17 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके साथ मार्केट का हैवीवेट शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1343.50 रुपए पर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस 3.17 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.06 फीसदी और बजाज फिनसर्व 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स में शामिल रहे।