चुनावी साल में सरकार की आम आदमी को राहत देने की कवायद

64

नई दिल्ली। मोदी सरकार की चुनावी साल को देखते हुए आम आदमी को राहत देने की कवायद शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार जीएसटी की फिटमेंट कमेटी ने दरों को कम करने पर विचार और चर्चा शुरू कर दी है। उन चीजों पर GST की दरें कम किए जाने को प्राथमिकता दी जाएगी, जो आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी हुई हैं।

इनमें गैस लाइटर, गैस स्टोव, पेन, हेयर ऑयल, प्रसाधन आइटम्स, टूथ पेस्ट, कंप्यूटर और प्रिंटर शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार फिटमेंट कमिटी जल्द ही इस पर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे देगी। उसके बाद GST काउंसिल को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। GST काउंसिल की बैठक मई के दूसरे हफ्ते में हो सकती है। उस बैठक में इस रिपोर्ट में अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

एक सीनियर अफसर का कहना है कि आर्थिक गतिविधियों में रफ्तार जारी है। GST कलेक्शन भी सही लेवल पर आ चुका है। ऐसे में अब GST की दरों में बदलाव को लेकर कदम उठाए जा सकते हैं। हालांकि, अंतिम फैसला राज्यों की सहमति के बाद लिया जाएगा। अगर रोजमर्रा की चीजों पर GST की दरें कम होती है तो उम्मीद है कि राज्यों को इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।