चांदी 1,700 रुपये सस्ती, सोने का भाव भी फिसला, जानिए आज की कीमत

88

नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 150 रुपये घटकर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

आपको बता दें कि पिछले कारोबार में गोल्ड 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के अलावा आज चांदी भी 1,700 रुपये की गिरावट के साथ 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,935 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 23.55 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे।

सोना वायदा: आज वायदा कारोबार में भी सोना 7 रुपये गिरकर 59,464 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 7 रुपये या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,464 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15,032 लॉट का कारोबार हुआ।

चांदी वायदा: वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 615 रुपये गिरकर 72,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 615 रुपये या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 15,352 लॉट का कारोबार हुआ।