चांदी एक ही दिन में 2000 रुपये की रिकॉर्ड तेजी के साथ 45000 बिकी

1842

नई दिल्ली/ कोटा । सोने के बाद अब चांदी ने भी पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चांदी के भाव आज मंगलवार को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। चांदी ने आज 45,000 रुपये किलोग्राम के भाव को छू लिया है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी में आज 2,000 रुपये का उछाल आया है, जिससे इसके भाव 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं।

कारोबारियों के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों दवारा लिवाली बढ़ने के बीच मुख्य रूप से वैश्विक रुख में भारी तेजी से चांदी के भाव में यह बढ़त देखी गई है। सोने में आज गिरावट देखने को मिली और इसका भाव 100 रुपये गिरकर 38,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोना न्यूयॉर्क में बढ़त के साथ 1,520.37 डॉ़लर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी बढ़त के साथ 17.32 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 38,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी 100 रुपये की ही गिरावट के साथ 38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत आज 200 रुपये बढ़कर 28,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गई। सोमवार को सोना दोबारा सर्वकालिक उच्चतम स्तर 38,470 पर पहुंचा था।

उधर चांदी की बात करें, तो चांदी के भाव में आज मंगलवार को 2,000 रुपये की भारी तेजी दिखाई दी, जिससे इसका भाव 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं, साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 956 रुपये की तेजी से 44,280 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। उधर चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 89,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 90,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गई।

यह भी पढ़ें:40 हजार रुपए के पार जा सकती है सोने की कीमत, जानिए क्यों

कोटा सर्राफा
चांदी 42800 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 36800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 42920 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 37000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 43150 रुपये प्रति तोला।