बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 630 अंक लुढ़ककर 37,000 से नीचे बंद

680

नई दिल्ली। जुलाई में वाहनों की बिक्री घटने और कंपनियों के नकारात्मक तिमाही नतीजों के कारण छाई बिकवाली के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 630 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 37 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से गिरकर 36,951 अंकों पर बंद हुआ। इसी प्रकार से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 183 अंकों की गिरावट के साथ 10,925 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शेयरों का हाल
मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों को छोड़कर मिडकैप-स्मॉलकैप समेत सभी सेक्टरों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान बंद हुए। तिमाही नतीजों और बिक्री में गिरावट के आंकड़े जारी होने के बाद ऑटो सेक्टर के शेयर 641 अंकों की गिरावट के साथ 15420 अंकों पर बंद हुए।

इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर में 776 अंक, आईटी 404 अंक, पीएसयू 155 अंक, हेल्थकेयर 115 अंक, फाइनेंस 187 अंक, टेक 214 अंक, कैपिटल गुड्स 553 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल 158 अंक और मेटल सेक्टर 152 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।

ऐसा रहा निफ्टी का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 50 में से 44 सेक्टर के शेयर लाल और 5 सेक्टर के शेयर हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में सभी सेक्टरों के शेयर गिरावट रही। बैंकिंग में सबसे ज्यादा 702 अंकों यानी 2.47 फीसदी की गिरावट रही और यह 27,729 अंकों पर बंद हुए। इसके अलावा ऑटो सेक्टर 281 अंक, एफएमसीजी 573 अंक, फिन सर्विसेज 380 अंक, आईटी 396 अंक, प्राइवेट बैंकों के शेयर 405 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड 20 फीसदी, जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड 7.96 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 9.72 फीसदी, जय कॉरपोरेशन 7.45 फीसदी, सेंचुरी प्लाई 6.93 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 7.74 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.40 फीसदी, गेल 0.77 फीसदी, सनफार्मा 0.62 फीसदी, यस बैंक 0.55 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में बीईएमएल 12.45 फीसदी, भेल 11.16 फीसदी, यस बैंक 10.35 फीसदी, मदरसन सूमी 8.94 फीसदी, आईआईएफएल 8.84 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 0.50 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.50 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.49 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.38 फीसदी, पावर ग्रिड 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।