चंदा कोचर आचार संहिता उल्लंघन की दोषी, बोनस समेत अन्य भुगतान रोके जाएंगे

1260

नई दिल्ली।आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को कहा कि स्वतंत्र जांच में यह पाया गया कि बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर ने बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन किया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर बैंक ने कोचर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके इस्तीफे को ‘बर्खास्तगी’ माना है। जस्टिस (रिटायर्ड) बी. एन. श्री कृष्ण ने बुधवार को अपनी जांच रिपोर्ट पेश की, जिसमें कोचर को बैंक के आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने फैसला लिया है कि बैंक की आंतरिक नीति के हिसाब से कोचर के इस्तीफे को ‘उनके गलत कृत्य के लिए बर्खास्तगी’ के तौर पर लिया जाएगा। इसके अलावा उनके बोनस सहित उनके अन्य भुगतानों को रोका जाएगा।