घटे भाव पर मांग निकलने से सोना 311 रुपये महंगा

563

नयी दिल्ली। ऊंची लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 311 रुपये चढ़ गया। रुपये में गिरावट ने इसमें और मदद की और यह 40,241 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मंगलवार को सोना भाव 39,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 311 रुपये चढ़ गया। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोना भाव में बढ़त का प्रभाव है। दिन में कारोबार के दौरान रुपये में 13 पैसे की गिरावट थी । इससे भी देश में सोना भाव तेज हुआ।’’

हालांकि चांदी भाव 468 रुपये गिरकर 35,948 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। मंगलवार को यह 36,416 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,490 डॉलर और 12.38 डॉलर प्रति औंस रहे। इस बीच सेंसेक्स 1,709.58 अंक गिरकर 28,869.51 अंक पर बंद हुआ।

कोटा सर्राफा
चांदी 38000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 41500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 48400 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 41700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 48640रुपये प्रति तोला।(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )