घटे भावों पर लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया के भाव 200 रुपये उछले

81

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को घटे भावों पर लिवाली निकलने से धनिया के भाव 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल उछल गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार मंडी में धनिये की आवक 15 हजार बोरी के आसपास बनी रही। बाजार 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ खुले थे, जो चालू ऑक्शन के दौरान बाद में जाकर 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल कम होकर 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ बने रहे।

हल्के चालू रेन डेमेज बादामी, ईगल, स्कूटर सहित सभ माल में तेजी रही। बाजार शुरुआत में पावरफुल दिखाई दिए, लेकिन बाद में जोश थोड़ा कम रहा। चालू मालों में मार्केट दोपहर के समय तक 100 से 150 रुपये व मिडियम व अच्छे रंगदार क्वालिटी के माल में 200 रुपये तेज रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज दोपहर के लंच के समय तक 100 से 150 व 200 रुपये की तेजी के साथ सुधार पर बने रहे। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

ब्लेक रेन टच 3900 से 4450 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 4600 से 4850 रुपये, बादामी बेस्ट 4950 से 5400 रुपये, ईगल 5500 से 5800 रुपये, स्कूटर 6100 से 6600 रुपये, रंगदार 6800 से 8500 रुपये, बेस्ट ग्रीन 9200 से 14000 रुपये प्रति क्विंटल।