सेंसेक्स ढाई महीने के उच्चतम स्तर 61 हजार के पार बंद, निफ्टी 18 हजार से ऊपर

65

मुंबई। एशियाई बाजारों की तेजी से उत्साहित निवेशकों की विप्रो, एसबीआई, रिलायंस, मारुति और टाटा स्टील समेत 24 दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार सातवें दिन भी बढ़त पर रहा।

बीएसई का तीस शेयराें वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 463.06 अंक अर्थात 0.76 प्रतिशत की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 149.95 अंक यानी 0.84 प्रतिशत उछलकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 18065 अंक पर पहुंच गया।

कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। IT, PSU बैंक और हेल्थ केयर सेक्टर में सबसे ज्यादा देखी गई। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक (Standard Index) सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 फीसदी मजबूत होकर 61,112.44 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,209.46 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 60,507.83 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 149.95 अंक यानी 0.84 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,065.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,089.15 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,885.30 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। विप्रो, नेस्ले इंडिया, SBI, लार्सन एंड टूब्रो और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा विप्रो के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.89 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 6 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, HCL टेक, टाइटन, HUL और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एक्सिस बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.39 फीसदी तक गिर गए।