क्षत्रिय खंगार समाज का दो दिवसीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 मई से

229

कोटा। क्षत्रिय खंगार समाज (Kshatriya Khangar Samaj) का दो दिवसीय अखिल भारतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन दशहरा मैदान में 29 व 30 मई को गंगा दशमी पर आयोजित होगा।सम्मेलन समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र खंगार ने बताया कि सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह, दौलतराम खंगार, निगम में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि 29 मई को प्रातः 8 बजे गणेश पूजन के साथ सम्मेलन प्रारंभ होगा। इसके बाद शाम 6 बजे मौसाला और रात्रि 8 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं 30 मई को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा, दोपहर 1 बजे वरमाला तथा 2 बजे पाणिग्रहण के बाद शाम को 5 बजे विदाई के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में समाज के 8 से 10 हजार लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। जिसमें देशभर से जोड़े शामिल होंगे। विधवा मां के बच्चे और अनाथ वर वधु का कन्यादान समिति की ओर से किया जाएगा। बाल विवाह रोकने के लिए वर वधु से आवश्यक दस्तावेज लिए जाएंगे।