क्रूड में गिरावट से पेट्रोल के दाम दिल्ली में 70 रुपए से नीचे

1009

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण स्थानीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। सरकारी तेल कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे की कटौती की। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 69.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली में पांच जनवरी के बाद पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर से नीचे आया है। डीजल की कीमतों में 18 पैसे की कटौती के बाद यह 63.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यह 29 मार्च के बाद अब तक का सबसे निचला स्तर है।

यदि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल की कीमतों में 41 पैसे की कटौती हुई है और यह घटकर 75.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतों में यहां 18 पैसे की कटौती हुई है और यह 66.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 59 पैसे और डीजल की कीमतों में 19 पैसे की कटौती हुई है और यह क्रमश: 71.48 रुपए प्रति लीटर और 65.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा 63 पैसे की कटौती हुई है और यह घटकर 72.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यहां डीजल की कीमतों में भी सबसे ज्यादा 20 पैसे की कटौती हुई है और यह घटकर 67.38 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

कच्चे तेल की कीमतों से मिल रही राहत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार राहत मिल रही है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 54.74 डालर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा। वहीं WTI क्रूड 46.11 रुपए प्रति लीटर पर कारोबार करता दिखा। सोमवार को इन दोनों में ही पिछले दिन के मुकाबले मामूली सी बढ़त देखने को मिली।

चार महानगरों में पेट्रोल, डीजल के दाम

शहरपेट्रोलकटौतीडीजलकटौती
दिल्ली69.862163.8318
मुंबई75.484166.7918
कोलकाता71.965965.5919
चेन्नई72.486367.3820