Oppo R17 की बिक्री शुरू, वॉटर ड्रॉप, नॉच डिस्प्ले समेत कई खूबियां

742

नई दिल्ली।ओप्पो ने इसी महीने भारत में अपने नए स्मार्टफोन आर17 और आर17 प्रो लॉन्च किए थे। कंपनी ने आर17 प्रो हैंडसेट को पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। सोमवार से Oppo R17 की बिक्री भी देश में शुरू हो गई है।

ओप्पो आर17 की अहम खासियत है इसमें दी गई वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर। इसके अलावा हैंडसेट में ओप्पो की VOOC चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है जिससे 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक का टॉकटाइम मिलने का दावा किया गया है।

कीमत व ऑफर्स : ओप्पो आर17 को देश में 34,990 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट एम्बियंट ब्लू और नियॉन पर्पल कलर में मिलेगा।  फोन के साथ कंपनी कई लॉन्च ऑफर्स भी देरही है।

रिलायंस जियो ग्राहकों को हैंडसेट की खरीद पर 4,900 रुपये तक छूट और 3.2 टीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज में फोन खरीदने पर 5,000 रुपये तक छूट, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑप्शन मिल रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन्स: Oppo R17 में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले (1080×2280 पिक्सल) दी गई है। इसकी स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 91.5 है। ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारत में इसका 8 जीबी रैम वेरियंट में पेश किया गया है, जिसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है।

फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा है। ओप्पो R17 प्रो में में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो की सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है।