कोरोना टीकाकरण शिविर इन्द्रा विहार कोटा में आज

516

कोटा। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत इंद्रा विहार विकास सोसायटी की ओर से आज सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक सोसायटी भवन में विशाल वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जायेगा।

इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन इन्द्रा विहार विकास सोसायटी के अलावा क्षेत्र के वार्ड पार्षद योगेश राणा, विवेक राजवंशी के साथ तलवंडी व्यापार संघ, महावीर नगर दुकानदार संघ, केशवपुरा व्यापार संघ, तलवंडी व्यापार संघ आजाद मार्केट, जवाहर नगर व्यापार संघ, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन, रंगबाड़ी रोड व्यापार संघ के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है।

इंद्रा विहार विकास सोसायटी के अध्यक्ष छुट्टनलाल शर्मा एवं सचिव अशोक लड्ढा ने बताया इस कैंप में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सिंग के दायरे में आने वालों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके।

कार्यक्रम के संयोजक इंद्रा विहार विकास सोसायटी के संरक्षक रविंन्द्र त्यागी, चेयरमैन सलाहकार बोर्ड के राजकुमार माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से यह कैंप आयोजित किया जा रहा है।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपील की है कि वह अपने अपने सदस्यों, उनके परिवार, स्टाफ एवं हॉस्टल संचालकों, उनके स्टाफ कर्मचारियों को इस कैंप में कोरोना वैक्सीन लगवाएं, ताकि कोरोना से अपना बचाव कर सकें।