कोरोना इफेक्ट/ कोटा के मथुराधीश प्रभु के दर्शनों का समय बदला

1868

कोटा। शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ बड़े मथुराधीश प्रभु के दर्शनों की समय सारणी में बुधवार से बदलाव किया जा रहा है। प्रथम पीठाधीश्वर विठ्ठलनाथ महाराज के निर्देशानुसार मंत्री महेश व्यास तथा व्यवस्थापक चेतन व्यास ने बताया कि दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।

वहीं प्रशासन के द्वारा भी सावचेती बरतने के निरंतर संदेश दिए जा रहे हैं। ऐसे में प्रथम पीठाधीश्वर विठ्ठलनाथ महाराज के निदेशानुसार 18 मार्च से 31 मार्च तक दर्शनों का समय बदल दिया गया है। जिसके अनुसार मंगला के दर्शन प्रातः 7 से 7.15 बजे तक, राजभोग के दर्शन 10.45 से 11 बजे तक तथा भोग आरती के दर्शन 5 से 5.15 बजे तक ही होंगे। इसके अलावा अन्य दर्शन 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

उन्होंने दर्शनार्थियों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ में कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक होता है। इसलिए मंदिर परिसर में अधिक संख्या में भक्तगण एकत्रित न हों। वहीं मंदिर में भी न बैठें तथा न ही भजन कीर्तन करें।