कोटा मंडी में कारोबार शुरू, मुहूर्त के सौदों में धनिया का पहला ढेर 8101 रुपये बिका

1034

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में दीपोत्सव के पांच दिवसीय अवकाश के बाद बुधवार को धनिया के मुहूर्त सौदों के साथ कारोबार शुरू हुआ। मुहर्त सौदों में धनिया 8101. 25रुपये प्रति क्विंटल बिका, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 1000 रुपये क्विंटल अधिक था।

मंडी में सुबह 8.15 बजे दीपावली मुहूर्त समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के शुरू में गुड़ धानी का भोग लगाकर गणेश जी का पूजन किया गया। इस मौके पर मंडी के सभी व्यापारियों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी भी मौजूद थीं।

गणेश पूजन के बाद धनिया की नीलामी प्रारम्भ हुई। जिसमे धनिया का पहला ढेर 8101.25 रुपये प्रति क्विंटल बिका। इसके बाद कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी के सानिध्य में पूरी कार्यकरणीं सहित मंडी गेट पर स्थित भामाशाह गणेश मंदिर पर पूजा -अर्चना कर मंडी में मंगलकामना की प्रार्थना की। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने किसानों से कृषि जिंसों के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके बाद मंडी में कारोबार शुरू हुआ।

लिवाली निकलने से गेहूं 25 रुपये, सोयाबीन, सरसों 50-50 रुपये तेज बिकी। वायदा मंदा होने के बावजूद स्टाकिस्टों की लिवाली से धनिया 100 रुपये क्विंटल ऊँचा बोला गया। मिलों की मांग से उड़द 350 रुपये उछल गया। आवक की कमी से लहसुन बेस्ट 500रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। लहसुन की आवक लगभग 3000 कट्टे की रही अन्य कृषि जिन्सो की आवक लगभग 45000 बोरी की रही। जिसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं लस्टर 1900 से 1980 गेहूं मिल क्वालिटी 1950 से 2051एवरेज 1970 से 2081 लोकवान 1950 से 2100 पीडी 1950 से 2100 गेहूं टुकडी 2000से 2180 मक्का नई 1450 से 2100 जौ 1700 से 1950 ज्वार 1500 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल।

धान लाजवाब ( 1509) नया 2200 से 2401धान पूसा 4(1121) 2400 से 2731धान सुगन्धा 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन नई 3000से 3760सरसों 3400 से 3925अलसी 4000 से 4901तिल्ली 8000 से 11500 रुपये प्रति क्विंटल।

मैथी 3200 से 4150 धनिया बादामी 5500 से 6100 ईगल 5500 से 6551 रंगदार 6000 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 3000 से 18000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। ग्वार 2000से 3450रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग 5100 से 5500 उड़द पुराना 3000 से 5800 उड़द नया 4000से 6400 चना 3600 से 4150 चना काबुली 3500 से 5000 चना पेप्सी 3200 से 4150 चना मौसमी 3400 से 4150 मसूर 3800 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।