कोटा मंडी: ऊँचे भावों पर लिवाली नहीं होने से तिल्ली 500 रुपये टूटी

980

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को करीब डेढ़ लाख बोरी जिंस का कारोबार हुआ। ऊँचे भावों पर लिवाली नहीं होने से तिल्ली 500 रुपये प्रति क्विंटल टूट गई।निर्यातकों के समर्थन से धान 50 से 100 रुपये क्विंटल ऊँचा बोला गया।

गेहूं मिल 1900 से 1971 लोकवान 1750 से 2000 पीडी 1850 से 2200 गेहूं टुकडी 1900 से 2201मक्का न‌ई 1100 से 1500 जौ 1400 से 1950 ज्वार 1300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 1800 से 2501 पूसा 1 2000 से 2851 पूसा 4 (1121) 2200 से 3391 धान लाजवाब (1509 ) 2100 से 3051 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2700 से 3260 सरसो 3500 से 3820 अलसी 3400 से 3800 तिल्ली 10000 से 13500
रुपये प्रति क्विंटल।  मैथी 2500 से 3650 कलौजी 6500 से 9800 धनिया बादामी 4500 से 5350 ईगल 4700 से 5550 रंगदार 5000 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल रहा । 

 मूंग 3500 से 4800 उड़द 1800 से 4400 चना 3300 से 4000 चना काबुली 4000 से 4700 चना पेपसी 3800 से 4000 चना मौसमी 3000 से 4050 मसूर 3000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500से 4100 रुपये प्रति क्विंटल।