कैरियर निर्धारण के लिए कॉउंसलिंग कराना समय की जरूरत: मित्तल

1146

कोटा।  दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर की ओर से स्पेशल ड्राइव के तहत आदर्श राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीपुरा,कोटा में गुरुवार को छात्राओं एंव फेकल्टी के साथ  कैरियर कॉउंसलिंग का आयोजन किया गया।

वर्कशाप मे सीएमए कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए एसएन मित्तल ने बताया कि आज के युग मे युवाओं को कैरियर निर्धारण के लिए कॉउंसलिंग कराना समय की जरूरत है। विद्यार्थी ऐसे कोर्स में दाखिला लेवें जिसमे कैरियर की अपार संभावनाएं हो। इस अवसर पर उन्होंने सीएमए कोर्स के बारे मे जानकारी देने के साथ ही अन्य कोर्सो के बारे मे विस्तार से बताया ।

उन्होंने बताया कि यह संस्थान लागत एवं प्रबन्धन लेखाकार तैयार करता है, जिसकी सभी कम्पनीज को मेक इन इंडिया मिशन को साकार करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि राजस्थान एवं अन्य बोर्ड द्वारा सीएमए संस्थान को केरियर काउन्सलिंग करने के लिए अधिकृत कर दिया है।

सेमिनार को सम्बोधित करते सीएमए एसएन मित्तल

सीएमए जय बंसल ने पीपीटी द्वारा कोर्स तथा लागत लेखाकार संस्थान के केट कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्कशॉप छात्राओं के भविष्य निर्धारण में मार्गदर्शक साबित होगी। वर्कशॉप में करीब 53 छात्राएं, स्कूल प्रिंसिपल दिनेश कुमार एवं स्टाफ उपस्थित था।