कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट लेवल-1 स्कोर कार्ड जारी किए, ऐसे देखें अंक

78

अजमेर। REET Main level-1 scorecard 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने रीट लेवल 1 के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। इससे पहले रिजल्ट घोषित कर दिया गया था। स्कोरकार्ड https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर चेक किए जा सकेंगे।

इसके लिए अब रिक्त 21 हजार पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आपको बता दें कि रीट की आंसर की 29 मई को जारी कर दी गई थी। आपको बता दें कि लेवल-1 का वेरिफिकेशन जून में हो जाने के बाद फाइनल तौर पर कटऑफ जारी की जाएगी।

आपको बता दें कि RSMSSB REET 2022 परीक्षा 25, 26, 27, 28 फरवीर और एक मार्च को आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत 48000 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें 21000 प्राइमरी और 27000 अपर प्राइमरी पदों पर भर्ती की जाएगी।

स्कोर कार्ड लिंक
रीट परीक्षा में कुल 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। आंसर-की 29 मई को जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर ऑब्जेक्शन डाउनलोड कराए गए थे। अभी फाइनल आंसर की और कटऑफ आना बाकी है। इसके अलावा जून में लेवल-2 का रिजल्ट भी घोषित हो सकता है।