एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 79 स्टूडेंट्स आईएनएमओ के लिए चयनित

97

कोटा। इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलम्पियाड (International Mathematical Olympiad) के लिए पहले चरण इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स (IOQM) का परिणाम जारी कर दिया गया है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड (Allen Career Institute P. Ltd) के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि मैथेमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थी अब इंडियन नेशनल मैथ्स ओलम्पियाड (Indian National Mathematical Olympiad ) के लिए क्वालीफाई हुए हैं।

अब तक की गई गणना के अनुसार एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 79 स्टूडेंट्स आईएनएमओ के लिए चयनित किए गए हैं। घोषित परिणामों में कक्षा 8 से 12 तक के टॉप 468 की घोषणा की गई, इसमें कक्षा 8 से 10 के 127 तथा कक्षा 11 व 12 के 341 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा 30 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। अगले स्तर आईएनएमओ की परीक्षा 15 जनवरी 2023 को होगी।