एमसीएक्स पर सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानिए आज के भाव

133

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी बाजार में भारी गिरावट के चलते घरेलू वायदा बाजार में भी सोना-चांदी लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम 5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना (Gold Price Today) 0.77 फीसदी या 461 रुपये की गिरावट के साथ 59,621 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

अमेरिका में अनुमान से अच्छे जीडीपी के आंकड़े आने के बाद यूएस फेड के लिए ब्याज दर में एक और इजाफे का रास्ता साफ हो गया है। इसके चलते ही सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों (Silver Price Today) में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। 5 सितंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव मंगलवार शाम 1.21 फीसदी या 911 रुपये की गिरावट के साथ 74523 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

सोना वायदा: मंगलवार शाम सोने की वैश्विक कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.85 फीसदी या 17 डॉलर की गिरावट के साथ 1992.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.59 फीसदी या 11.68 डॉलर की गिरावट के साथ 1953.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी वायदा: चांदी के वैश्विक भाव में भी मंगलवार शाम गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 1.55 फीसदी या 0.39 डॉलर की गिरावट के साथ 24.59 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.18 फीसदी या 0.29 डॉलर की गिरावट के साथ 24.46 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।