एनसीडेक्स पर धनिया में दूसरे दिन भी तेजी का सर्किट

1149

कोटा। वायदा में तेजी जारी रहने से भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को भी धनिया 100 रुपये क्विंटल ऊँचा बोला गया। एनसीडेक्स पर धनिया वायदा में 4 फीसदी तेजी का सर्किट लगा, लेकिन बंद 3 प्रतिशत पर बंद हुआ। मंडी में आवक की कमी से सरसों 50 रुपये क्विंटल, मक्का 50 रुपये क्विंटल तेज बिका। लिवाली के अभाव में 100 रुपये क्विंटल, सोयाबीन 25 रुपये क्विंटल और चना 50 रुपये क्विंटल मंदा रहा।  

एनसीडेक्स पर अगस्त वायदा 147 रुपये बढकर 5060 रुपए, सितम्बर 102 रुपये ताज होकर 5110 और 193 रुपये उछल कर 5505 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। अगस्त और अक्टूबर में चार प्रतिशत तेजी का सर्किट लगा। भामशाह अनाज मंडी में जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं मिल 1755 से 1901 लोकवान नया 1750 से 2050 पीडी नया 1650 से 1970 गेहूं टुकडी 1600 से 2020 रुपये क्विंटल। धान सुगंधा 2200 से 2401 पूसा 1 2000 से 2500 से 2650 पूसा 4 (1121) 2700 से 3200 धान (1509) 2000 से 2700 रुपये क्विंटल।

सोयाबीन 2400 से 3371 सरसो 3500 से 3850 अलसी 3400 से 4151 तिल्ली 7000 से 9200 रुपये क्विंटल। मैथी पुरानी 2000 से 3000 मैथी नई 2500 से 3550 कलौजी 6000 से 8000 धनिया बादामी नया 3400 से 4300 ईगल 4000 से 4500 रंगदार 4500 से 6350 धनिया पुराना 3500 से 4150 रुपये क्विंटल।

मूंग 3500 से 4750 उडद 2000 से 3500 चना 3000 से 4050 रुपये क्विंटल। चना काबुली 4500 से 6000 चना पेपसी 3300 से 4100 चना मौसमी 3000 से 4100 मसूर 3000 से 3700 रुपये क्विंटल। ग्वार 2500 से 3650 मक्का 1000 से 1450 जौ 1200से 1450 ज्वार 1300 से 2500 रुपये क्विंटल।माल की कुल आवक 8 हजार बोरी की रही ।