उस्डा का अर्जेन्टीना में सोयाबीन का उत्पादन 495 लाख टन होने का अनुमान

28

ब्यूनस आयर्स । अमरीकी कृषि विभाग (उस्डा) की विदेश कृषि सेवा (फास) के ब्यूनस आयर्स स्थित प्रतिनिधि कार्यालय (उस्डा पोस्ट) ने 2023-24 सीजन के दौरान अर्जेन्टीना में 495 लाख टन सोयाबीन के उत्पादन का अनुमान लगाया है जो 2022-23 सीजन के अनुमानित उत्पादन 205 लाख टन से करीब ढाई गुना ज्यादा है।

दिलचस्प तथ्य यह है कि उस्डा ने आधिकारिक तौर पर अर्जेन्टीना में सोयाबीन का उत्पादन 250 लाख टन से दोगुना बढ़कर 500 लाख टन पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की है।उस्डा पोस्ट के आंकड़ों के अनुसार अर्जेन्टीना में 2023-24 सीजन के दौरान सोयाबीन का बिजाई क्षेत्र बढ़कर 172 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया और फसल की कटाई भी इतने ही क्षेत्रफल में होगी।

इसका मतलब यह हुआ कि इस बार देश में सोयाबीन की फसल को कहीं भी इतना ज्यादा नुकसान नहीं होगा जहां किसानों को फसल की कटाई छोड़नी पड़े। पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू सीजन के आरंभ में अर्जेन्टीना में 44.06 लाख टन का पुराना स्टॉक रहेगा और 495 लाख टन के उत्पादन तथा 40 लाख टन के संभावित आयात के साथ सोयाबीन व कुल उपलब्धता 579.06 लाख टन पर पहुंचेगी इसमें से 60 लाख टन सोयाबीन का निर्यात होगा और 453 लाख टन का घरेलू उपयोग किया जाएगा।

घरेलू उपयोग के तहत 390 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग-प्रोसेसिंग होगी और 63 लाख टन की खपत अन्य उद्देश्यों में होगी। इस तरह 2023-24 सीजन के अंत में अर्जेन्टीना में 66.06 लाख टन सोयाबीन का अधिशेष स्टॉक बच जाएगा। उस्डा पोस्ट ने चालू सीजन के दौरान अर्जेन्टीना में सोयाबीन की औसत उत्पादकता दर करीब 2.88 टन प्रति हेक्टेयर रहने का अनुमान लगाया है।