इस Mercedes कार का फेसलिफ्ट मॉडल होगा लॉन्च, जानिए खूबियां

922

नई दिल्ली।इस साल जिनीवा मोटर शो में मर्सडीज बेंज ने सी क्लास को मिड लाइफ अपडेट किया था। अब सात महीने से भी कम वक्त में इसको भारत में लॉन्च किया जाएगा। अपडेटेड मर्सडीज सी क्लास लग्जरी कार 20 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी। नई सी क्लास में बंपर्स में अपडेट और अलॉय वील्ज का नया डिजाइन देखने को मिलेगा। C-class फेसलिफ्ट में एलईडी लाइटों के दो वेरियंट्स हैं।

हेडलाइट और टेल लाइट में नया एलईडी पैटर्न देखने को मिलेगा। इसके इंटीरियर में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक 10.25 इंच हाई रेजॉलूशन स्क्रीन और नई डिजाइन वाला स्टीयरिंग वील दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ड्यूल टचपैड कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा।

मर्सडीज सी क्लास फेसलिफ्ट में इंजन बदलाव देखने को मिलेगा। अभी  2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है लेकिन, अब इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। पावर आउटपुट में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा। इसका मौजूदा 2.0-litre वर्जन अधिकतम 280Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

डीजल मॉडल में आॅल न्यू 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर यूनिट होगी जो कि पहली बार मर्सडीज E 220d में दी गई थी। इसके इंजन को दो ट्यूनिंग स्टेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके सभी वेरियंट्स में नया 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन बॉक्स होगा जो  पुराने 7G-Tronic यूनिट को रिप्लेस करेगा।

मर्सडीज सी-क्लास फेसलिफ्ट की कीमत अभी आने वाले मॉडल के मुकाबले एक से दो लाख रुपये अधिक होगा। मर्सडीज सी200 की कीमत 41 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। C 300d की एक्स शोरूम कीमत 47 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।