इनेली साउथ एशिया मेंटर डॉ. श्रीवास्तव करेंगे साउथ एशिया मीट का नेतृत्व

1120

कोटा। इनेली साउथ एशिया द्वारा “ स्मार्ट लाईब्रेरीज बिल्डींग इनक्ल्युसिव , नोलेजेबल एण्ड रेसीलेंट कम्युनीटीज” थीम पर आधारित कोहार्ट–3 की अंतरराष्ट्रीय कनवीनींग में राजकीय मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार श्रीवास्तव ईवोल्विंग सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल पब्लिक लाईब्रेरीज पार्टनरशिप ड्राईवर्स ऑफ़ चेंज” विषय पर अपना प्रजेंटेशन देंगे ।

इस प्रेजेंटेशन मे डॉ.श्रीवास्तव के नेतृत्व में म्यांमार देश का प्रतिनिधित्व डॉ. क्या ल्युई सु , नेपाल का प्रतिनिधित्व दशरथ मिश्रा , श्रीलंका का प्रतिनिधित्व धामिका , भारत से रमन्ना रेड्डी (आन्ध्राप्रदेश) तथा शीला (तमिलनाडू ) शामिल होंगे ।

इस प्रस्तुतिकरण मे अपने-अपने देशो मे सार्वजनिक पुस्तकालयों के सटेनेबिलिटी मॉडल पर अपनी बात रखेंग़े कि किस तरह पार्टनशिप के जरिये सार्वजनिक पुस्तकालयों की सटेनेबिलिटी को बरकरार रखा जा सकता है । इसके लिये जितने भी सार्वजनिक पुस्तकालयों की सेवाओं के मॉडल पर भी चर्चा होंगी।