इनकी नम्रता से डरता हूं, लोकसभा स्पीकर बिरला की तारीफ में बोले पीएम मोदी

974

नई दिल्ली। ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सौम्य व्यक्तित्व की सराहना की। पीएम ने यह भी कहा कि इनकी नम्रता को देखकर तो कभी-कभी मुझे डर लगता है। बिरला के साथ काम करने के अनुभव को उन्होंने सीखनेवाला बताया और कहा कि इस सदन की गरिमा को वह नए स्तर तक ले जाने में सक्षम हैं। विपक्षी सांसदों ने भी नए स्पीकर को बधाई दी और सदन चलाने में सहयोग का आश्वासन भी दिया।

स्पीकर को बताया कोटा की छवि बदलने वाला चेहरा
पीएम मोदी ने कोटा से दूसरी बार सांसद चुने गए ओम बिरला को सक्रिय और सामाजिक कार्यों से जुड़े रहनेवाला शख्स बताया। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सबके लिए गर्व का विषय है कि स्पीकर पद पर आज हम ऐसे व्यक्ति का अनुमोदन कर रहे हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से ही जीवन का सर्वाधिक उत्तम समय, बिना किसी ब्रेक के समाज की किसी न किसी गतिविधि में व्यतीत किया है। शिक्षा का काशी कहे जाने वाला राजस्थान के कोटा का परिवर्तन, जिसके योगदान से हुआ है वह नाम है श्री ओम बिरला जी।’

‘डर है कि इनकी नम्रता का कोई दुरुपयोग न करे’
पीएम मोदी ने ओम बिरला के संवेदनशील व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा, ‘इनके जैसे संवेदनशील व्यक्तित्व को यह पद मिला है। हमें अनुशासन की दिशा दिखाने के साथ मुझे विश्वास है कि उत्तम तरीके से सदन को चलाएंगे। मुस्कुराते हैं तो हल्के से, कभी-कभी डर लगता है कि उनकी नम्रता, विवेक का कोई दुरुपयोग न कर ले। पहले लोकसभा के स्पीकर को अधिक कठिनाइयां रहती थीं, लेकिन अब उल्टा हो रहा है। राज्यसभा के स्पीकर को अधिक कठिनाई होती है।’

स्पीकर के सामाजिक कार्यों का पीएम ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आम तौर पर राजनीतिक जीवन में ये छवि बनी रहती है कि राजनेता 24 घंटे राजनीतिक उठापटक करते हैं। लेकिन वर्तमान में देश ने अनुभव किया है कि राजनीतिक जीवन में जितनी अधिक सामाजिक सेवा रहती है, उतनी अधिक मान्यता मिलती है। ओम बिरला जी की पूरी कार्यशैली समाज सेवा से जुड़ी रही है।

समाज में कहीं भी पीड़ा नजर आई तो इन्होंने उस क्षेत्र में काम किया। मुझे याद है कि लंबे समय तक भूकंप के बाद कच्छ में सेवा का काम किया। केदारनाथ में अपने स्तर पर समाज सेवा किया। कोटा में किसी के पास ठंड के सीजन में कंबल नहीं है तो रात भर कोटा की गलियों में निकलना और उनको पहुंचाना। सार्वजनिक जीवन में हम सभी सांसदों के लिए यह प्रेरणा है कि इन्होंने कोटा में कोई भूखा न सोए इसके लिए प्रसादम योजना शुरू की।’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कचौड़ी के बहाने स्पीकर की तारीफ की
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के लिए कहा,’कोटा एक कोचिंग इंस्टिट्यूट जैसा है। कोटा की कचौड़ी भी बहुत मशहूर है। यह हाउस खिचड़ी न बने, इसलिए कचौड़ी की तरह स्वादिष्ट आप हमें हर वक्त उपहार देंगे, यह हमारी आपसे उम्मीद हैं।’