इंदौर बाजार: पाम तेल एवं सोयाबीन रिफाइंड तेल में तेजी

1053

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में मंगलवार को मूंगफली तेल 10 रुपये, सोयाबीन रिफाइंड तेल पांच रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी (सोमवार की तुलना में) हुई। तिलहन में सोयाबीन 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगा बिका।

तिलहन सरसों 3800 से 3850रायडा 3850 से 3900सोयाबीन 3950 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल इंदौर 1020 से 1040, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 782 से 785, सोयाबीन साल्वेंट 745 से 750, पाम तेल 725 से 730 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

पशु आहार कपास्या खली इंदौर 2100, देवास 2100, उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 3350 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या तेल कपास्या तेल इंदौर 755 से 760, महाराष्ट्र 750 से 755 रुपये तथा गुजरात 760 से 765 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।