आ गई मार्केट में शाओमी की पहली SU7 इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 810 किमी

63

नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) कम्पनी ने अपनी पहली SU7 इलेक्ट्रिक कार को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। शाओमी की ये ई-कार कई शानदार फीचर्स और रेंज के साथ आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 215,900 युआन (लगभग ₹24.90 लाख) तय की है।

खास बात ये है कि चीनी मार्केट में इसकी कीमत टेस्ला मॉडल 3 से कम है। जल्द ही इसे चीन की शोरूम पर सेल के लिए लाया जाएगा। शाओमी SU7 आने से टेस्ला और BYD जैसी लीडिंग कंपनियों के सामने कॉम्पटीशन पैदा हो गया है।

शाओमी SU7 को शॉर्ट में ‘स्पीड अल्ट्रा’ भी कहा जाता है। इसे कंपनी ने चार वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें पहला एंट्री लेवल SU7 वैरिएंट, दूसरा SU7 प्रो वैरिएंट, तीसरा SU7 मैक्स वैरिएंट और चौथा SU7 लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन के नाम से आएगा।

इस अट्रैक्टिव लुक वाली फोर-डोर सेडान डिजाइन SU7 की लंबाई 4,997mm, चौड़ाई 1,963mm और ऊंचाई 1,455mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 3,000mm है। सभी वैरिएंट में 19-इंच के मिशेलिन एलॉय व्हील स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे।

शाओमी SU7 की परफॉर्मेंस की बात करें तो SU7 के टॉप-एंड मैक्स वैरिएंट की टॉप स्पीड 265 kmph है। ये सिर्फ 2.78 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 810km की शानदार रेंज देती है। SU7 लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन डुअल-मोटर और फोर-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन से लैस है। जो लगभग 986 bhp की पावर जनरेट करता है। ये महज 1.98 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है।

शाओमी SU7 में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे। एंट्री-लेवल वैरिएंट के लिए 73.6 kWh पैक और टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल के लिए बड़ा 101 kWh पैक मिलेगा। इन बैटरियों को एक बार चार्ज करने पर कम से कम 700 km की रेंज देने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा शाओमी ने अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक पेश करने की योजना बनाई है, जो 1200km की दमदार रेंज का दावा करता है।

SU7 अपने इनोवेटिव 486V और 871V आर्किटेक्चर के चलते अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 350 km और 510 km की दूरी तय करने के चार्ज हो जाती है।