आईओएए जूनियर में भारत का प्रतिनिधित्व वाली टीम में सभी स्टूडेंट्स एलन से

67

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के विद्यार्थी नेशनल व इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (International Olympiad on Astronomy and Astrophysics) जूनियर 2023 (आईओएए) के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ है। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी विद्यार्थी एलन से हैं।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चैयरमेन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि आईओएए जूनियर के ओसीएससी कैम्प 8 से 26 मई तक नेहरू साइंस सेंटर मुम्बई में आयोजित हुआ था। ओसीएससी कैम्प में पूरे देश से कुल 20 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 16 एलन से थे।

इस कैम्प में विभिन्न लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तीन विद्यार्थियों का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया है। एलन के क्लासरूम स्टूडेंट्स आरूष कुमार, सात्विक पटनायक एवं सिद्धार्थ कुमार गोपाल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दूसरा आईओएए जूनियर 24 से 30 सितंबर 2023 तक ग्रीस में आयोजित होगा।