आईएमओ के द्वितीय चरण के लिए एलन पीएनसीएफ कोटा के 448 विद्यार्थी चयनित

170

कोटा। International Mathematics Olympiad: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें छोटी उम्र से ही निखारना शुरू कर देता है। यही कारण है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले छोटी कक्षाओं के ओलम्पियाड में एलन पीएनसीएफ (Allen PNCF) के स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

एलन के वाइस प्रसीडेंट एवं पीएनसीएफ हेड अमित गुप्ता ने बताया कि साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन की ओर से आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड (International Mathematics Olympiad) के प्रथम चरण के परिणामों में एलन पीएनसीएफ (Pre-Nurture and Career Foundation)कोटा के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

पीएनसीएफ के कक्षा 6 से 10 के 448 विद्यार्थी द्वितीय चरण के लिए चयनित हुए हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप 100 में कक्षा 6 के 9, कक्षा 7 के 17, कक्षा 8 के 29, कक्षा 9 के 66 एवं कक्षा 10 के 46 विद्यार्थियों ने स्थान अर्जित किया है।