अब बिना इंटरनेट के भी देख पाएंगे Google Maps पर रास्ते

769

नई दिल्ली। अगर आप किसी अनजान जगह पर घूमने जा रहे हैं तो Google Maps आपके बहुत मदद करते हैं। इससे आप रास्तों की जानकारी आसानी से मिल जाती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हर जगह इंटरनेट कनेक्शन अच्छा ही हो। अगर इंटरनेट कनेक्शन अच्छा नहीं होगा तो Google Maps को आप ऑपरेट नहीं कर पाएंगे।

इसके लिए एक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आप इस ऐप में ऑफलाइन मैप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी भी एरिया के मैप को डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी रास्तों की जानकारी ले पाएंगे।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इस तरह डाउनलोड करें ऑफलाइन मैप:
-सबसे पहले अपनी एंड्रॉइड डिवाइस में Google Maps को ओपन करें।
-इसके बाद इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए साइन-इन करें।
-अब जहां आपको जाना है उस जगह का रास्ता सर्च करें।
-इसके बाद Download offline Map पर टैप करें।
-इससे आपके फोन में ऑफलाइन मैप डाउनलोड हो जाएगा।

iOS में इस तरह डाउनलोड करें ऑफलाइन मैप:
-सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर Google Maps को ओपन करें।
-इसके बाद इंटरनेट की मदद से साइन-इन करें।
-अब आपको जहां जाना है उसे सर्च करें।
-इसके बाद सबसे नीचे जगह का नाम डालकर More पर टैप करें।
-इसके बाद Download offline Map पर टैप करें।
-इससे आप ऑफलाइन होने पर भी मैप का इस्तेमाल कर पाएंगे।