अब चेक से ही बिल जमा करा सकेंगे कोटा स्टोन व्यापारी

700

रामगंज मंडी। क्षेत्र के कोटा स्टोन व्यापारी अब बिजली के बिल पूर्व की भांति चेक से ही जमा करवा सकेंगे। विधायक चंद्रकांता मेघवाल की पहल पर बिजली निगम ने यह आदेश दिए हैं। क्षेत्र में कोटा स्टोन की करीब 1200 से अधिक इकाइयां है। इनके प्रतिमाह बिजली के बिल चेक से जमा करवाएं जाते थे।

बिजली निगम ने जुलाई में यह आदेश जारी कर दिया था कि 20 हजार से अधिक राशि के बिजली के बिल ऑनलाइन ही जमा किए जाएंगे। इसका यहां व्यापारियों ने विरोध भी किया था। ऐसे में पूर्व में भी चेक से बिल जमा कराने का समय बढ़ाया गया था।

कोटा स्टोन स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अकलेश मेड़तवाल ने बताया कि क्षेत्र में व्यापारियों को आॅनलाइन बिल जमा कराने में परेशानी आ रही है। इस परेशानी को लेकर विधायक मेघवाल ने बिजली निगम के एमडी आरजी गुप्त से चर्चा की और चेक से ही बिल जमा कराने की बात कही। इस पर एमडी गुप्ता ने बिल चेक से जमा कराने पर सहमति दे दी है।